Headlines

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 15 राज्यों में भी अलर्ट

समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश में बुधवार से दक्षिणी हिस्से से शुरू हुई मानसूनी बारिश का दायरा धीरे-धीरे तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों तक बढऩे लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश में बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में और बढ़ोतरी आएगी। देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों यानि 24 जून तक आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है। 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 से 24 जून के दौरान बारिश का अनुमान है। बिहार में 20 से 23 जून के दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है। झारखंड और ओडिशा में 20 से 22 जून और मध्य प्रदेश में 20 से 25 जून तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ में 20 जून को भारी बारिश की संभावना है।

यूपी का हाल

शुक्रवार के लिए पूर्वी-दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के बांदा, झांसी, ललितपुर समेत कुल 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मध्य व पश्चिमी यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं प्रदेश के 55 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के दौरान इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिलेगा।

भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

बरसात व वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

जिसमें, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेलीए पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जनपद शामिल है।

उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 20 से 25 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 और 25 जून को,हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 21 से 25 जून को और हरियाणा में 20 से 25 जून के दौरान भारी बारिश की उम्मीद है।् 20 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 20 और 23 जून को पूर्वी राजस्थान, 22 जून को उत्तराखंड और 22 से 25 जून को हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *