फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कन्हैया लाल रामशरन रस्तोगी इंटर कालेज में विधायक निधि से वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने किया। विद्यालय परिवार द्वारा विधायक से वाटर कूलर लगवाने के लिए कहा गया था। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए वाटर कूलर स्थापित करा दिया। जिसका शुभारम्भ उन्होंने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में ज्ञान के महत्व व ज्ञान सूचना में अन्तर तथा आधुनिक युग में सूचना तकनीकी आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मेरे पिता स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी इसी विद्यालय के छात्र रहे थे। इस विद्यालय से मुझे विशेष स्नेह है। यहां आकर अपना पन लगता है। विद्यालय में जिन साधनों की आवश्यकता होगी, उसे मैं पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। संचालन डा0 यशवन्त सिंह राठौर ने किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी व सुधाकर चतुर्वेदी एवं संजीव चौहान ने माला पहनाकर शाल ओड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर विधायक को सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, हिमांशु शुक्ला, विजेन्द्र मथुरिया, महाराज सिंह, गजेन्द्र सिंह, शैलेश दुबे, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
विधायक निधि से रस्तोगी इंटर कालेज में लगा वाटर कूलर
