Headlines

दिल्ली से यूपी तक बदलेगा मौसम का मिजाज, चल सकती है धूल भरी आंधी

समृद्धि न्यूज। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्र भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं, लेकिन एक नए और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा और 1 मई से इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश का नया दौर शुरू होगा, जो प्रचंड गर्मी और लू से कुछ राहत दिलाएगा। पूर्वी मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर पहले से ही मौसम खराब है और इसके अभी खराब ही बने रहने का अनुमान है। इस दौरान गरज के साथ बारिश होगी, बिजली भी गिर सकती है और कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल खत्म होने वाला है। मौसम के लिहाज से ये महीना काफी गर्म रहा। राजधानी दिल्ली में लू चली,् हालांकि अब 29 अप्रैल के लिए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आंधी चलने की संभावना है।् पहाड़ी राज्यों के मौसम में भी इन दिनों बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां उत्तराखंड में अभी मौसम साफ है। वहीं 30 अप्रैल के लिए यहां हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 29 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है। 29 अप्रैल से 2 मई के दौरान पूर्वी भारत, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

29 अप्रैल को ओडिशा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बारिश होने की भी संभावना है, मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बारिश पडऩे का अलर्ट जारी किया है, साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है,् 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *