आज 19 मार्च बुधवार का आलू भाव, आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी लगभग 55 से 60 मोटर रही , भाव में 100 रुपए की गिरावट के साथ भाव 701 रुपए से 1151 रुपए कुंतल में बिक्री हुई,सुबह सही बिके बाद में बहुत सुस्ती हो जाने पर सभी आलू में 100 रुपए की गिरावट के साथ बिक्री हुई , आज कोल्डस्टोरेज की लिवाली बहुत कम और चालानी आलू की खरीद ज्यादा रही ।
बुधवार का आलू भाव में 100 रुपए की गिरावट
