Headlines

जापान में महाविनाश की भविष्यवाणी, क्या सच हो जायेगी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी, लोगों में खलबली

समृद्धि न्यूज। जापान में पिछले 11 दिनों में 800 से ज्यादा बार भूकंप आया है, ऐसे में माना जा रहा है कि जापान में जल्द ही कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आने का संकेत माना जा रहा है। बाबा वेंगा ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी की थी और नई बाबा वेंगा रियो तात्सुकी ने तो 5 जुलाई इसकी तारीख भी बताई थी। जापान के लोग 5 जुलाई 2025 को लेकर अपनी सांस रोके हुए हैं। जापान में इस दिन को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। इसके पीछे की वजह है एक जापानी कलाकार और मनोवैज्ञानिक की भविष्यवाणी। इस शख्स ने भविष्यवाणी की है कि 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी आपदा आएगी। अब इस भविष्यवाणी को लेकर जापान में अजब सी स्थिति बन गई है। हालात यह हैं कि लोग डरे हुए हैं और कहीं आने जाने से भी कतरा रहे हैं। भविष्यवाणी करने वाले जापानी कलाकार और मनोवैज्ञानिक का नाम रियो तात्सुकी है। मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की तुलना नेत्रहीन बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा से की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि माना जाता है कि बाबा वेंगा ने वैश्विक घटनाओं की बेहद सटीक भविष्यवाणियां की हैं। इन भविष्यवाणियों मे फे्रडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मृत्यु से लेकर 2020 की कोविड 19 महामारी तक सबकुछ शामिल है।
जापान के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक विरल जनसंख्या वाले द्वीप पर बीते दो सप्ताह में लगातार भूकंप आ रहे हैं। इन द्वीपों पर अब तक तकरीबन 800 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यूएसजीएस के अनुसार बुधवार दोपहर भी टोकारा द्वीप समूह में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह 12 द्वीपों की श्रृंखला है, जो जापान के मुख्य द्वीप और ओकिनावा के बीच में हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भी इसकी पुष्टि की है, एजेंसी के मुताबिक 21 जून से अब तक 870 भूकंप के झटके आए हैं।
जापान में आ रहे इन भूकंप के झटकों की तीव्रता जापान के रिक्टर स्केल पर 1.5 से 5.6 तक रही है, हालांकि ज्यादातर झटके कम तीव्रता वाले ही थे, फिर भी जापान में लगातार आ रहा ये भूकंप असामान्य माना जा रहा है। इससे इन द्वीपों पर रहने वाले 600 से ज्यादा लोग डरे हुए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस भूकंपीय गतिविधि के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि भूकंपों से नए ज्वालामुखी दद्वीप उभर सकते हैं, दो साल पहले भी प्रशांत महासागर में स्थित जापानी द्वीप इवोजीमा के पास समुद्र के नीचे हुए ज्वालामुखी विस्फोट से एक नया छोटा द्वीप उभरा था।
नई बाबा वेंगा, जिन्हें जापानी बाबा वेंगा भी कहा जाता ने 5 जुलाई को सुनामी आने की बात कही है। यह बाबा वेंगा जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी हैं। उन्होंने 5 जुलाई को आपदा को लेकर भविष्यवाणी की है। इसमें सुनामी या बड़ा भूकंप शामिल है। टोकारा द्वीप समूह में दो सप्ताह से आ रहे 800 भूकंपों की श्रंखला के बीच, तात्सुकी की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई है। तात्सुकी ने 2021 में लिखा है कि 5 जुलाई को समुद्र तल में दरार आाएगी और तीन गुना ज्यादा ऊंची सुनामी आएगी। जापान में अब यह तारीख गंभीर चर्चा का विषय बन गई है। देश भर के कैफे, बार और सार्वजनिक स्थानों में इसे लेकर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सोशल में भविष्यवाणी से जुड़े संदेश तेजी से फ्लोट हो रहे हैं।
सबसे खास बात यह है कि यह भविष्यवाणी बिलकुल वैसी ही है जो तात्सुकी ने 1999 की इसी ग्राफिक कॉमिक के पहले संस्करण में की थी। उस वक्त भी तात्सुकी ने मार्च 2011 में जापान में एक विनाशकारी आपदा आने की चेतावनी दी थी। यह वही तारीख है जब जापान में भूकंप और सुनामी आई थी। इस आपदा में 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे। अब ऐसे समय में जापान में रहने वाले कई लोग तात्सुकी की नई भविष्यवाणी पर काफी हद तक भरोसा भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *