वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, पुलिस अनजान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तमंचा लेकर घूम रहे युवक को टोकने पर उसने अपने साथी पर फिल्मी स्टाइल में फायर कर दिया। गोली लगने से वह घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र पुलिस लाइन के निकट एक मैदान में एक युवक फिल्मी स्टाइल में तमंचा लेकर घूमते देखा गया, कुछ लोग बता रहे है कि वह रील बना रहा था। वहां कुछ बच्चे मैच खेल रहे थे, जब उसके साथियों ने टोंका तो उसने फायर कर दिया। गोली कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कलां निवासी ठाकुर सोनू राठौर नामक युवक के हाथ में जा लगी।
यह देख भगदड़ मच गयी। खून से लतपथ युवक को उसके साथी उपचार के लिए एक चिकित्सक के पास ले गये। जिन लोगों ने घटना देखी उन्होंने बताया कि यह मामला तीन दिन पूर्व का है। गोली चलाले वाला युवक रील बना रहा था और वह जयनारायण वर्मा रोड का रहने वाला है। जब इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने घायल युवक के परिजनों से पूछा कि अभी तक पुलिस के पास क्यों नहीं गये तो वह बोले कि मामला सजातीय व दोस्ती का है इसलिए इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते है,
लेकिन सोशल मीडिया पर तमंचे का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल फतेहगढ़ पुलिस के पास इसका कोई जबाव नहीं है कि उन्होंने अभी तक क्या कार्यवाही की है।