Headlines

पांचाल घाट पुल के गड्ढे क्यों नहीं भरे गये डीएम ने मांगा जबाव

पूर्ण रुप से पुल बंद कर मानव शक्ति का उपयोग कर मरम्मत कार्य किया जाये शुरु
प्रतिदिन की जायेगी मॉनीटरिंग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट पुल की दुर्दशा देख जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने तत्काल एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद भी अब तक पांचाल घाट पुल के गड्ढ़े क्यों नहीं भरे गये। डीएम ने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए कि पुल की मरम्मत व कांवड़ मार्ग में गड्ढे कब तक भरे जायेंगे। पूर्व की कार्ययोजना निम्न स्तर की सिद्ध हुई। पर्याप्त समय लेने के बावजूद कार्य उच्च स्तर का नहीं हुआ है, यह अतयंत खेदजनक है। डीएम ने दूरभाष से उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की। रबर वैरियर कार्य जारी होने के सयम बेकार सिद्ध हुए। स्थायी कार्य के लिए कार्य योजना बनाये। पुल की लम्बाई, दो खम्बों की दूरी, डैमेज की क्वालिटी व गिनती कर अवगत कराये, ताकि मरम्मत के समय की गणना की जा सके। सर्वोत्तम तरीका यही है कि यातायात पूर्ण रुप से बंद कर पुल की मरम्मत भरपूर मानव शक्ति का उपयोग करके की जाये और तैयारी के साथ कार्य करें। प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जायेगी। इस विषय पर कार्य से पूर्व एक बैठक और की जायेगी। थानाध्यक्ष कादरीगेट ने पांचाल घाट पुलिस चौकी पर एक कन्ट्रोल रुम बनाने का प्रस्ताव दिया। सिविल इंजीनियर की टीम कार्य करेगी। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व अभियंता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *