फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ठेकेदार समीम हत्याकाण्ड के गवाह के मुकर जाने पर अदालत ने अंगूठे के निशान मिलवाने के आदेश विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट राकेश कुमार सिंह ने फिंगरप्रिंट ब्यूरों लखनऊ के निदेशक को दिये और 29 मई को अदालत में फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को उपकरणों सहित भेजकर गवाही से मुकरे गवाह मोहम्मद इदरीश के अंगूठे निशानों का परीक्षण करें। इसी दिन इदरीश भी न्यायालय में उपस्थित होगा। इसके अलावा राजू लंगड़ा के मामले में भी इदरीश के अंगूठे के निशानों का परीक्षण कराया जाये।
समीम हत्याकाण्ड में परखे जायेेंगे गवाह के फिंगरप्रिंट
