कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर दी। आसपास के लोगों के आ जाने पर जानमाल की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव चौंसपुर निवासी अतरा देवी पत्नी गंगा चरन ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीते दिवस गांव के करुण कुमार, स्नेह कुमार, अंचल कुमार पुत्रगण ब्रह्मदत्त, ओम पुत्र स्नेह कुमार, धन देवी पत्नी स्नेह कुमार, माधुरी पत्नी करण कुमार तथा इनकी भांजी गोल्डी जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश से गाय बांधने लगे। जिसका पीडि़ता विरोध किया तो दबंगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। जिन्हे देखकर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 279, 337, 338 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर घर में घुसकर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज.
