फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने गेहूं में डालने वाली दवा पी ली। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबात अंतर्गत ग्राम रविदासनगर निवासी सोमन पत्नी मुकेश ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियो में गेहूं में डालने वाली दवा पी ली। जिस पर परिजन उसे लेकर मोहम्मदाबाद सीएचसी पहुंचेे। जहां हालत बिगडऩे पर चिकित्सकों नेेेेेेेे उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक अतुल ने बताया कि महिला की कुछ समय बाद मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के बेटे ऋषभ, विनय, बेटी अंशिका का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पति ने कि सोनम ने गेहूं में डालने वाली दवा पी ली। जिससे उनकी मौत हो गयी।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खाया जहर, मौत
