बाइक सवार लुटेरे हुए फरार, कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाइक सवार लुटेरों ने ई-रिक्शे से जा रही महिला की चेन तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन महिला का दुपट्टा उनके हाथों में आ गया। जिससे महिला ई-रिक्शे से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयी। इस दौरान लुटेरे भी बाइक से गिर गये। तब तक ई-रिक्शा में सवार अन्य महिलायें बाहर निकल गयी। इस दौरान मौका पाकर लुटेरे बाइक से भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी निशा (25) पत्नी अजय अपने परिवार वालों के साथ अपनी रिश्तेदारी नवाबगंज गयी थी। जब वह ई-रिक्शे से वापस आ रही थी, तभी रास्ते में भटासा चौराहे के पास बाइक सृवार टप्पेबाज ने उसके गले में पड़ी चेन पर झपट्टा मारा लेकिन चेन तो उसके हाथ में नहीं आई, लेकिन उसका दुपट्टा उसके हाथ में आ गया और महिला दुपट्टे के साथ चलते ई-रिक्शा से नीचे सडक़ पर आ गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गयी। वहीं बाइक पर सवार टप्पेबाज भी गिर पड़े, लेकिन तब तक ई-रिक्शा से अन्य परिजन आ गये। जिस पर लुटेरे बाइक से भाग गये। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी की। उन्होंने कहा कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
चेन लूटने के प्रयास में दुपट्टा हाथ में आ जाने से ई-रिक्शा से गिरकर महिला घायल
