
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अस्पताल में उपचार के दौरान जच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर गलत दवा देने से मौत का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज के थाना सोरो क्षेत्र के गाँव गरढ़पुर निवासी अमर सिंह बघेल ने बताया कि उसकी २६ वर्षीय पत्नी सुगन्धा उर्फ सुमन गर्भवती थी, शनिवार रात्रि ११:५५ पर बच्ची को घर पर जन्म दिया था। परिजन उपचार के लिए सुगन्धा को कायमगंज क्षेत्र ते कलाखेल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सक मुकेश ने १५ हजार रुपये जमा करा लिये और उपचार शुरु कर दिया। रविवार सुबह सुगन्धा ने चाय पी। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने बोतल चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल स्टाफ महिला की हालत गंभीर होने की बात कहकर अस्पताल गेट के बाहर निकाल दिया। परिजनों ने जब सुगन्धा को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत उपचार से महिला की मौत हो जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और उत्तेजित परिजनों को समझाकर शांत किया।
सूत्रों की माने तो इससे पूर्व भी इसी हॉस्पिटल में हंसापुर गोराई निवासी प्रसूता की मौत हो चुकी है। सूचना पर मृतका के पिता नेत्रपाल, भाई मुकेश निवासी गूजरपुर व ग्राम प्रधान ईश्वर दयाल मौके पर पहुंच गये और अस्पताल प्रशासन पर गलत उपचार से पुत्री की मौत होने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अप्रिशिक्षत स्टाफ है। जिससे आये दिन अस्पताल में केस बिगड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।