फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भोलेपुर स्थित मंदिर परिसर में भाजपा फतेहगण मंडल की बैठक सम्पन्न हुईं। अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं का दायित्व बोध है कि वह पूरी निष्ठा से कार्य करें और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीताकर पूरे देश व मण्डल में अच्छा संदेश पहुंचाये। आदित्य मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। चित्रा अग्निहोत्री, अनिल प्रताप सिंह व महामंत्री शिवम दुबे ने बैठक को सम्बोधित किया और आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया। इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह, रामभरोसे चक, मनोज राजपूत, राहुल राठौर, दीपक कटियार, रजनीश मिश्रा, आशु राठौर, सुनील गुप्ता, योगेंद्र राजपूत, संजीव राठौर, अनोज बाथम, विजय कटियार, आशुतोष त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
