सैफई, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम डेरा बंजारा के पास मंगलवार को बारिश और तेज हवा के दौरान सड़क किनारे अर्जुन के पेड़ के नीचे खडे एक मजदूर के ऊपर पेड़ गिर गया था। गंभीर रूप से घायल मजदूर को सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
ग्राम भिड़रुआ निवासी राजेंद्र 40 बर्षीय पुत्र सिपाहीराम मंगलवार सुबह मजदूरी के लिए पास के बंजारा डेरा गांव जा रहा था। रास्ते में अचानक तेज हवा और बारिश शुरू हो गई तो वह सड़क किनारे एक अर्जुन के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी दौरान पेड़ भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे पत्नी राजवती और दो छोटेबच्चों को छोड़ गया है। हादसे के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
पेड़ गिरने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत
