कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकू नगला में दिनेश शंखवार की पुत्री की शादी उनके भांजे रोहित शंखवार निवासी फिरोजाबाद से तय हुई थी। रोहित शंखवार बीती रात बारात लेकर मकू नगला आया था। बारात की बस, जेवरों का बक्सा आलोक शंखवार पुत्र दिनेश शंखवार बड़े भान्जे सोनू के साथ बाइक से लेकर गांव मकू नगला जा रहे थे। दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार के बक्सा छू जाने पर गाली-गलौज एवं मारपीट होने लगी। जिसमें एक युवक शिवम के द्वारा गाली-गलौज किया गया। जिसको लेकर दिनेश शंखवार अपने पुत्र को लेकर थाने पहुंच गया एवं दो लाख के जेवर लूटने की घटना बतायी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। लूट की घटना की जानकारी होने पर थाना कमालगंज में हडक़ंप मच गया, तुरंत पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच की गई। जांच में लूट का मामला झूठा पाया गया एवं मारपीट की घटना निकलीष। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। दोनों पक्षों द्वारा लिखित में समझौता कस्बे के संभ्रान्त नागरिकों को बैठाकर करा दिया गया।