Headlines

दिल्ली-UP, बिहार समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर येलो अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्यों समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में एक बार फिर बारिश होने के आसार हैं. विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार से दिखना शुरू होगा. ऐसे में बुधवार से शुक्रवार के बीच बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

आईएमडी से जारी डाटा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं दिन भी हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 27 और 28 फरवरी को एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में हल्की ठंड बरकरार है और रात के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार (IMD) 27 फरवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है जो अगले दो दिन तक जारी रहेगी. इस दौरान घना कोहरा छाने की भी संभावना है. हालांकि 2 मार्च से मौसम दोबारा साफ हो जाएगा. फिलहाल दिन में धूप और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी.मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 फरवरी और 1 मार्च के दौरान बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 26 से 28 फरवरी के बीच भोपाल, ग्वालियर, और इंदौर जैसे शहरों में हल्की बारिश के आसार हैं.

बिहार और पूर्वोत्तर में तापमान में गिरावट

बिहार में पिछले 24 घंटों में तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भी तापमान में कमी आई है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी ठंडक बढ़ गई है.

अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से इन इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. प्रभावित जिलों में पापम पारे, निचला सुबनसिरी, ऊपरी सियांग, दिबांग घाटी और लोहित शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *