नवाबगंज,समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों ने गांव के ही लोगों पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गढिय़ा बबुराला निवासी सकटेलाल लाल उर्फ सरवन को परिजनों ने गंभीर हालत में सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था में उनका उपचार शुरू कराया गया। परिजनों के मुताबिक उन्होंने गांव के ही लोगों पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। वहीं सकटे लाल के बताए अनुसार आलू की फसल में गांव के लोगों के द्वारा पानी काट दिया गया था। जिससे काफी नुकसान हो गया गया। जब उसकी शिकायत करने वह परिवार के लोगों के पास गए, तो उन्होंने उनका उत्पीडऩ शुरू कर दिया तथा उनके विरुद्ध थाने में शिकायत कर दी। पीडि़त के बताए अनुसार उसने आरोपियों के उत्पीडऩ से त्रस्त होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन निजी वाहन से निजी चिकित्सक के यहां ले गये।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
