घायल को नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरी निवासी मिथुन कुमार पुत्र ओमनिवास उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया जब मंगलवार को निर्माणधीन मकान का छज्जा खोला जा रहा था। अचानक छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा। जिससे छज्जे के मलबे में दबकर युवक घायल हो गया, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने छज्जे के मलबे को हटाकर युवक को गंभीर व्यवस्था में सुरक्षित बाहर निकाला।

परिजनों द्वारा घायल को शमसाबाद नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां डाक्टर के जवाब देने पर उसे फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है ओम निवास द्वारा मकान के छज्जे का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। छज्जे को मिथुन खोल रहा था। अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मौके पर खड़े अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घायल व्यक्ति को जनपद के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था निर्माणधीन मकान का अचानक छज्जा कैसे गिरा यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही। क्या छज्जा निर्माण में सामग्री मानक के अनुरूप नहीं थी या नकली थी। जो दुर्घटना का कारण बनी। फिलहाल मौके पर तमाम लोग थे, जो बाल बाल बच गए।