उन्नाव समृद्धि न्यूज़। दही थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सुबह एक सड़क हादसे में इंडग्रो फैक्ट्री के कर्मचारी सोनू 25 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बहराइच के मंसूरगंज निवासी सोनू जो आज सुबह शौच के लिए अपने किराए के कमरे से निकला था। इसी बीच हाईवे पार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना दही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक इंडग्रो फैक्ट्री में काम करता था और उन्नाव में किराए के कमरे में रहता था। उसकी तीन बेटियां और परिवार बहराइच में रहते हैं।