सैफई, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 6 जुलाई की बताई गई है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता की माँ की तहरीर पर दर्ज की गई थी। तहरीर के अनुसार,एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के साथ रास्ते में गांव के ही एक युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। जबरन बात करने का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित उर्फ बनुआ 18 बर्षीय पुत्र संतोष बाल्मीकि निवासी हैवरा, थाना सैफई को हैवरा रेलवे अंडर ब्रिज के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार और कांस्टेबल अनुराग शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग से छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में युवक गिरफ्तार
