
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गुल मोहम्मद पुत्र मजीद अली निवासी पंजूखिरिया थाना जहानगंज बताया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।