फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस से एक युवक चक्कर खाकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के पवैया निवासी अवधेश (22) के रूप में हुई। वह मलखान वर्मा का पुत्र था।
अवधेश के साथ यात्रा कर रहे उसके मित्र रमेश ने बताया कि वे दोनों गांव जा रहे थे। रमेश हरियाणा के उकलाना थाना क्षेत्र के चमार खेड़ा का रहने वाला है। उसने बताया कि अवधेश को किसी तरह का चक्कर आया और वह अचानक ट्रेन से कूद गया। मृतक करीब चार महीने पहले हरियाणा के गोहाना में काम करने गया था। वहां वह एक होटल में काम कर रहा था। मृतक के बुआ के बेटे सुरेश ने भी घटना की पुष्टि की। ग्राम ऊगरपुर की कुछ महिलाओं ने शौच के लिए जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और थाना मोहम्मदाबाद को सूचित किया। उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
कालिंदी एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत
