फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रात्रि में ओवरब्रिज से गिरकर युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नलकूप कालोनी बेवर रोड धंसुआ निवासी अजय कुमार बाथम पुत्र स्व0 राम गोपाल बाथम उम्र ४० वर्ष रात्रि में भोलेपुर ओवरब्रिज से गिर गये। जिससे सिर में चोट लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गये। रात्रि में किसी समय उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि करीब ३:३० बजे घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ओवरब्रिज से गिरकर युवक की मौत
