
फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम राजपुर निवासी शीशराम कुशवाहा का 28 वर्षीय पुत्र, अनूप कुमार अपना ट्रैक्टर लेकर बीती रात 9 बजे खेत पर भूसा लेने जा रहा था उसके साथ नरेश पुत्र कल्याण और मुन्ना उर्फ रमाकांत पुत्र अमर सिंह साथ में बैठे थे अनूप कुमार ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर मोड पर पलट गया। जिससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना अमृतपुर पुलिस को दी गई सूचना पाते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक नरसिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। जहां देर रात 12:30 बजे पर अनूप कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात जब शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। जिसने सुना वह अनूप कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए दौड़ पड़ा। देखने के लिए प्रधान, शिक्षक, विभिन्न दलों के नेताओं के अलावा पत्रकार भी मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक नरसिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां सर्वेशा देवी पत्नी नीतू पुत्री आस्था तनिष्का अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही दोनों युवकों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
