नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगा देने से उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुंच पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किये। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के थाना मेरापुर के गांव रसीदपुर नगला केल निवासी उमाकांत पुत्र खुशीराम जो कि कई दिनों से बुखार तथा अन्य कई बीमारियों से पीडि़त था, लेकिन गरीब होने के कारण वह किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज नहीं कर सका। परिजन गांव में ही बैठने वाले झोलाछाप से इलाज करवाने लगे। झोलाछाप पड़ोस के ही गांव गुठिना निवासी रूपलाल पुत्र बनवारी लाल अपने गांव तथा आसपास क्षेेेेत्रों में घूमकर इलाज करता है। परिजनों के बताए मुताबिक इलाज के दौरान गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने से उमाकांत की एकदम हालत खराब हो गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक पुत्र तथा दो मासूम पुत्रियां काव्या तथा पुत्री लाडो को छोड़ गया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी शशि तथा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने झोलाछाप के विरुद्ध तहरीर दी है।
झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत
