सैफई, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के एक युवक ने बाइक सवार तीन युवकों पर मारपीट कर घायल करने और जेब से रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए सैफई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि वह शनिवार रात सामान लेने जा रहा था, तभी लरखौर पुल के पास तीन युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित हार्दिक सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुखवीर सिंह, पैरामेडिकल कैंपस सैफई के ब्लॉक ए, रूम नंबर 304 में रहता है। मूलरूप से वह थाना बकेवर के ग्राम अलियापुर का निवासी है। युवक का कहना है कि शनिवार की रात वह सैफई से जसवंतनगर जा रहा था, इसी दौरान लरखौर पुल से पहले बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उसे पीटा, बल्कि उसके कपड़े फाड़ दिए और जेब में रखे 11,000 रुपये भी निकाल लिए। उसने प्रवीन, विपिन और सौरभ उर्फ बंटू पर शक जताया है। उधर, जिन लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है, उनके खिलाफ पीड़ित युवक की मां पहले से एक मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं। ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजिश की नजर से देख रही है।
प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने तीन लोगों पर मारपीट और रुपये छीनने का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज
