कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सी0पी0 विद्या निकेतन में दो दिवसीय जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में सी0पी0 शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीपी विद्या निकेतन आर0के0 बाजपेई, उप प्रधानाचार्य दीपक जैन, विद्यालय के खेलकूद शिक्षक सऊद हसन खान, अमन वर्मा, आदित्य राठौर, पल्लवी मिश्रा, अजय साहनी एवं अंपायर के रूप में शोएब आलम खान और यामीन खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फिक्सर के हिसाब से टूर्नामेंट के मैचेस का निर्णय लिया गयाष। इसमें सर्वप्रथम सी0पी0 विद्या निकेतन कायमगंज एवं गुरुकुल एकेडमी पलिया खीरी की टीमों के मध्य मैच होना तय हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शोएब आलम खान ने किया।