फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री गुरुकुल वेद विग्नान महाविद्या पीठ के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स शिविर का शनिवार को समापन हुआ। आशीष कोष्टा एवं करन अरोरा ने बताया कि यह कोर्स महत्वपूर्ण पथ प्रदर्शित करता है, जो साधरण जीवन को संतुष्ट और स्वस्थ्य एवं प्रपुल्लित बनाने के लिए प्रभावी तकनीकियों को सिखाता है। अध्यात्मिक गुरु श्रीरविशंकर द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्वासों की प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया का अभ्यास के साथ-साथ प्राचीन ध्यान, आसन, श्वास-अभ्यास और जीवन के मूल्यों के साथ मौजूदा तकनीकों का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने कोर्स के माध्यम से अपनी ताकत को खोजा और तनाव को प्रतिबंधित किया। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एक वैश्विक एक लाभकारी संगठन है। जो दुनिया भर में स्वास्थ्य संबंधी खुशहाली लाने के लिए बढ़ावा देता है। 1981 में श्रीरवि शंकर द्वारा स्थापित किया गया कोआपरेटिव बैंक के सीईओ मनोज कुमार, एलआईसी मैनेजर धर्मेन्द्र, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर प्रशांत, आर्यावर्त बैंक के जनरल मैनेजर जितेन्द्र सिंह, राजपूताना पब्लिक स्कूल के प्राध्यापक हृदेश आदि ने भाग लिया। आश्रम के प्रबंधक स्वामी प्रकाशानंद ने सभी को आशीर्वाद दिया।