राष्ट्रीय तम्बाकू नियतंत्रण दिवस पर सीएमओ ने दिलायी शपथ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व तम्बाकू निषेध थीम के तहत तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू उद्योग क्षेत्र में बच्चों की रक्षा पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलायी गई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जनपद के डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर हस्ताक्षर एवं शपथ का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में शपथ दिलायी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से जान गवांते है। जो क्षय रोग एवं एड्स व मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए भीषण त्रासदी को रोकने का संकल्प लेना चाहिए। भविष्य में किसी रुप से तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे। डाक्टर दलवीर सिंह ने कहा कि धुम्रपान हमारे शरीर के लिए घातक है। हम अपने जीवन से भी हाथ धो बैठते है। तम्बाकू ने कई हस्ते, खेलते परिवारों को बर्बाद किया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर मेडिकल परीक्षण के दौरान तम्बाकू सेवन पर नियतंत्रण कार्यक्रम बताया जाये। तम्बाकू नियतंत्रण सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर कोटपा अधिनियम २००३ का अनुपालन कराया जा रहा है। तम्बाकू छोडऩे वाले व्यक्तियों हेतु टोल फ्री नम्बर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। सोमवार को छोडक़र प्रतिदिन सुबह ८ बजे से शाम ८ बजे तक नि:शुल्क कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *