खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जला

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी। आग की लपटों से झोपड़ी भी जलने लगी। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया। पीडि़ता ने अनुसार आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव मिल्किया पहाड़पुर में रविवार सुबह मीना पत्नी स्व0 जवाहर लाल खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर ने लिकिज होने की बजह से आग लग गयी। देखते ही देखते झोपड़ी भी जलने लगी। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। पीडि़ता के अनुसार आग से 4 बोरी गेहूं, बीस हजार रुपये की नगदी, दो बोरी सरसों, दो मोबाइल सहित गृहस्थी का सामान जनकर राख हो गया। मीना देवी अपने पुत्र जुगल किशोर , पुत्री आंनद श्री के साथ मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *