भगवान नहीं तो उनसे कम नहीं है सेवा करने वाली नर्सें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग सरैया में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती, नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर तिलक व माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समस्त विद्यार्थियों ने नर्सों के सम्मान में नर्सिंग दिवस पर भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया।
डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की देखरेख एवं सेवा में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोरोनाकाल में जब लोग अपनों से दूर भाग रहे थे, तब नर्सों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। नर्सिंग स्टाफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का दिन नया जज्बा लेकर आता है और उनके सम्मान में प्रतिवर्ष अभियान के रूप में मनाया जाता है। प्रथम नर्सिंग लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सों की हमेशा प्रेरणा स्रोत रही है, इसलिए नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारी व उद्देश्य रहता है कि मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं। जिससे वे जल्दी ठीक होकर अपने परिजनों के पास पहुंचे, क्योंकि नर्स ही किसी की उम्मीद, आत्मविश्वास, जीवन की आशा है, वह संकल्प त्याग व कठिन परिश्रम की परिभाषा है। प्रबंधक अनुराग दुबे एवं अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *