मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदान के लिए लोगों को किया गया प्रेरित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बूथ संख्या 304, 305, 306, 307 व 308 बढ़पुर तथा निराला नगर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने रैली के दौरान लोगों के घरों में संपर्क करते हुए 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा 13 मई जनपद के लिए लोकतंत्र का महापर्व है। यह अवसर अब पुन: 5 वर्ष बाद प्राप्त होगा। इसको भूलकर भी व्यर्थ न जाने दें। परिवार के जो सदस्य बाहर निवास कर रहे हैं उनसे भी त्योहार की भांति घर आने का आग्रह करें और मतदान कराएं।
मनोरमा कनौजिया ने कहा कि बच्चे टोलियों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान दिवस पर वोट डलवाएंगे। बढ़पुर तथा निराला नगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर, नगर क्षेत्र के बच्चों ने रैली निकालकर सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर स्मृति यादव, प्रीति भारद्वाज, स्मृति चौहान, नीलम, अलका मिश्रा, राजकुमारी, रेनू, मंजू, शैलेश, साधना, राजन, रणजीत सिंह, सर्वेश, चांदनी, लीला देवी, अरशद, प्रिया, किंजल, आस्था, केशव, मोनिका, आई0एस0सी0 अर्सलान, रजत, सम्मान, देव, गौरी, अनुज, सौम्या, कोमल, वर्षा, हनुमान, करिश्मा, मुस्कान, सेजल मिश्रा, आलिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *