स्काउट गाइड के सहयोग से स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाकर किया गया श्रमदान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इज्जतनगर महादेवी वर्मा गु्रप फतेहगढ़ स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति किया गया। जल बचाओ अभियान के तहत शिविर लगाया गया। गु्रप लीडर किरन कुमारी कश्यप साथ गाइड कैप्टन ज्योति शुक्ला ने निरीक्षण में भाग लिया।
प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। भारत स्काउट-गाइड ने रेल यात्रियों की प्यास बुझाई। सुबह से ही श्रमदान कर फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को गाइड्स ने पानी पिलाया। यात्रियों के बोतलों में पानी भी भरवाया। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों को गाइड की ओर से पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में यात्रियों ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक-एक करके बच्चों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। यात्रियों को पानी पिलाने के दौरान आरपीएफ के जवानों ने भी सहयोग किया।

चॉकचौबंद रही मोहल लाल शुक्ला इंटर कालेज बूथ पर व्यवस्था

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मोहन लाल शुक्ल आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज के 6 पोलिंग बूथो पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी ने संपूर्ण विद्यालय में बहुत ही सुंदर व्यवस्था की है। सभी पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा कर्मियों के ठहरने खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की है। भोजन की अति उत्तम व्यवस्था पोलिंग पार्टियों को मीनू के अनुसार रोटी सब्जी दाल सलाद, शाम को चाय और बिस्कुट प्रात:चाय के साथ ब्रेड पकोड़ा दोपहर में दाल रोटी सब्जी सलाद और मीठे के साथ दिया गया है। व्यवस्था की देखभाल सत्येंद्र सिंह की निगरानी में यशपाल परिचारक एवं जगदेवी और सरोजिनी रसोइयों के माध्यम से की गई। जिससे सभी आये निर्वाचन कर्मचारी अत्यंत संतुष्ट और खुश दिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार चतुर्वेदी एवं उनकी टीम ने लोकसभा चुनाव में विद्यालय की व्यवस्था संचालित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *