महिलाओं ने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र को मजबूत करने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कुटरा कॉलोनी सेंट्रल जेल चौराहा फतेहगढ़ में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने उपस्थित ग्राम वासियों से अपील की कि सभी को राष्ट्रहित में 13 मई को बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना है। हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि हमें सरकार चुनने का अवसर प्राप्त है। इस अवसर को व्यर्थ न जाने दें और अपना मत देकर यह सिद्ध करें कि आप जागरूक भारतवासी हैं जिन्हें अपने लोकतंत्र पर न केवल गर्व है अपितु उससे प्रेम भी है। लोकतंत्र की रक्षा में एक.एक मत का महत्व होता है। भारती मिश्रा ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर करवाये। इस अवसर पर प्रवेश बाजपेई, गरिमा गंगवार, नाजरा बानो हसनी, नीतू, रेखा कटियार, किरण तोमर, शिवम सिंह, मांडवी, पूनम, शिवानी, संजय, दिनेश, धन सिंह, दीपक, राजवीर, जोगेंद्र, प्रमोद, चंदन, अनुज, दीप्ति, शांति, वंदना, सोनी, अरुण, सुमन, शशि, प्रीति, रीता, नंदिनी, सुशीला, रेनू, अरुण, संगीता, आरती, खुशबू, प्रियंका, गोल्डी, अजय, विनीत, श्याम सिंह, रिंकू, सुधीर, विनेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *