डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में मनाया गया विश्व क्लब फुट दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वास्थ्य विभाग ने अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से डॉ0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में शनिवार को विश्व क्लब फुट दिवस मनाया। जन्मजात विकृतियों के बारे में बताया और चिकित्सकीय प्रबंधन की भी जानकारी दी गई। डॉ0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात आर्थो सर्जन डॉ0 नीरज वर्मा, अनुष्का फाउंडेशन से प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव आलोक वाजपई उपस्थित रहे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दलवीर सिंह ने बताया कि जन्मजात दोष जन्म के समय मौजूद संरचनात्मक परिवर्तन हैं जो हृदय, मस्तिष्क, पैर जैसे शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं। आर्थो सर्जन डा0 नीरज वर्मा ने कहा कि क्लब फुट एक जन्मजात बीमारी जरूर है, लेकिन इसका उपचार संभव है। अमित ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट जैसी 47 जन्मजात बीमारियों एवं दोषों की स्क्रीनिंग की जाती है, ताकि जल्द से जल्द उचित उपचार मुहैया कराया जा सके। स्वयंसेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट पिछले पांच साल से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ काम कर रही है। क्लब फुट जन्म के नौ दोषों में से एक है, जिसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्राथमिकता दी गई है। आलोक वाजपई ने बताया कि वर्तमान में क्लब फुट से पीडि़त 75 से भी अधिक बच्चों का इलाज संस्था करवा रही है। पोन्सेटी पद्धति का इस्तेमाल करके क्लब फुट से पीडि़त सभी बच्चों का आसानी से उपचार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से इसका उपचार मुहैया कराया जाता है, जिसका कोई शुल्क नहीं लगता है। अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से हर शनिवार को डॉ0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में क्लब फुट से पीडि़त बच्चों का इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *