न्याय न मिलने पर वृद्ध महिला ने पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह करने का किया प्रयास

अपर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर एसडीएम को भेजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को तहसील सदर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति जनता की शिकायतें सुन रहे थे उसी वक्त थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव की रहने वाली वृद्ध महिला अनवरी बेगम पुत्री अल्लादीन ने समाधान में अधिकारियों के सामने पेट्रोल छिडक़ कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। समाधान दिवस में मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक लिया इस घटना से समाधान हडक़ंप मच गया। पीडि़त वृद्धा अनवरी बेगम के द्वार दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसके घर के सामने एक चबूतरा है जिसका उपयोग प्रार्थिनी कई वर्षों करती चली आ रही है। उस पर कोई रास्ता आदि नहीं है फिर भी दबंग ग्राम प्रधान कुन्तेश यादव अपनी गुंण्डागर्दी से व अपराधी किस्म के व्यक्तियों के साथ मिलकर जबरदस्ती उक्त जगह पर सरकारी सडक़ बनवाने हेतु प्रयासरत हैं। जिसका विरोध पीडि़त व उसका परिवार करता चला, लेकिन वह मानने को तैयार नही है और पीडि़ता व उसके परिवार के साथ मारपीट व गाली-गलौज करता है जबकि पीडि़ता का एक मुकदमा न्यायालय सिविल जज मे जू0डी0 नगर फर्रुखाबाद में वाद सं0. 225/2021 मुन्नू खां उर्फ मुन्ने खां आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि के विरूद्ध लम्बित व विचाराधीन है। उक्त जगह पीडि़ता को उसके पिता द्वारा बैनामा के माध्यम से दी गयी ग्राम प्रधान व उसका समर्थक राजू टेलर व मिथलेश ने प्रार्थिनी को गाली.गलौज व मारा पीटा। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दबंगों का कहना है कि तुम अधिकारियों से मेरा कुछ नहीं करा सकती हो।मैं रोड यहीं बनवाऊगां। उक्त ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर उसकी निजी भूमि पर सडक बनवा रहा है। ग्राम प्रधान कुंतेश यादव दरोगा के ऊपर जान लेवा हमला कर चुका है उसके ऊपर धारा 307 अन्य धाराओं का मुकदमा चल रहा है। प्रार्थनी ने कई बार मामले की शिकायत की। न्याय न मिलने पर उसने तहसील सदर में समाधान दिवस में पेट्रोल छिडक़ कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया की मामले को गम्भीरता से लिया गया है। पूर्व सूचना के अनुसार आबादी की जमीन में प्रधान समिति द्वारा निर्माण के लिए कहा गया था मामले की जांच के लिए उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर गए हैं। पीडि़त महिला की बात को सुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *