प्रधान पति सहित चौदह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिसकर्मियों से अभद्रता, तोडफ़ोड़, गाली-गलौज करने का मामला
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदान के दौरान चुनाव कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों से अभद्रता, विरोध करने पर गाली-गलौज व तोडफ़ोड़ तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में कांस्टेबिल की तहरीर पर प्रधान पति सहित 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार 13 मई को जनपद में लोकसभा का चुनाव संपन्न होना था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस प्रशासन के हवाले थी। चौथे चरण के मतदान में शांति व्यवस्था तो देखने को मिली, तो कहीं न कही अराजकतत्वों की अराजकता हावी रही। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उलियापुर, बलीपुर भगवंत में मतदान के अंतिम दौर में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्रता तो की ही गई, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। जब इतने से भी अराजकतत्वों का दिल नहीं भरा, तो क्लस्टर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। यहां तक की चुनाव डयूटी करने वाले कर्मचारियों से अभद्रता कर जान माल की धमकी भी दी गई। घटना के संबंध में बताया गया है एसआई जितेंद्र कुमार, हमराह अजय कुमार तथा गुरनाम सिंह के साथ लोकसभा चुनाव की ड्यूटी कर रहे थे। चुनाव जिसे शांति के माहौल में संपन्न कराने के लिए क्लस्टर मोबाइल गाड़ी नंबर यूपी 76एए0068 प्राइवेट से चौकी क्षेत्र फैजबाग थाना शमशाबाद में ड्यूटी कर रहे थे। शाम 6.10 बजे के करीब प्राइमरी पाठशाला उलियापुर, बलीपुर भगवंत पहुंचे। मतदान समय समाप्त होने के कारण स्कूल गेट बंद था। सभी पुलिस कर्मी कार से नीचे आ गए। कार चालक दिलीप कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी चौखंडा थाना शमशाबाद द्वारा स्कूल से करीब 150 मीटर दूर पेड़ की छांव में खड़ी कर दी तथा तथा नीचे उतरकर हम लोगों के करीब आ गया। इसी दौरान ग्राम प्रधान पति गोपेश कुमार पुत्र नामालूम, लवली पुत्र शैलेंद्र सिंह, रामदत्त पुत्र बबलू, ह्रदेश पुत्र बबलू, बबलू उर्फ लंबे पुत्र नामालूम, चचुआ पुत्र आकिल, शिवम पुत्र मदई, बृजमोहन पुत्र बली सिंह, विपिन सिंह पुत्र बृजपाल सिंह, संजत पुत्र संतोष कुमार, रोहित पुत्र राजू तथा तीन चार अज्ञात लोग आ गए तथा नारेबाजी करने लगे। दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार एसआई जितेंद्र कुमार द्वारा कार चालक दिलीप को उक्त लोगों के पास से कार लेकर जाने को कहा, तो उक्त लोगों ने चालक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस कर्मी कार चालक की ओर बढ़े तथा ड्राइवर कार लेकर हम लोगो की तरफ आने लगा, तो सभी आरोपियों द्वारा ईट पत्थर चलाकर कलस्टर कार का शीशा तोड़ दिया गया। जब पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया, तो फरार हो गए। कांस्टेबिल विकास यादव हाल पता थाना शमसाबाद मूल निवासी जैमतपुर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ने ज्ञात अज्ञात सभी आरोपियों के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। वहीं कांस्टेबिल की तहरीर पर शमसाबाद थाना पुलिस ने प्रधान पति तथा ज्ञात अज्ञात सहित 14 लोगों के खिलाफ धारा-147, 504, 506 तथा 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *