गौवंशों से भरी डीसीएम को गौरक्षक व पुलिस ने पकड़ा

एक गोवंश की हो चुकी थी मौत, एक कूदकर भागा
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र अमृतपुर में गौरक्षकों को बड़ी कामयाबी मिली। गौरक्षक दलवीर सिंह, शिवम अवस्थी, अंकित अवस्थी, रत्नेश कुशवाह आदि गौरक्षकों ने पुलिस की सहायता से पीछा करते हुए गौवंशों से भरी डीसीएम को सालिग्राम तिवारी कोल्ड स्टोरेज के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने जब डीसीएम का तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें हैरतगंज दृश्य देखने को मिला। एक डीसीएम में 27 गौवांशों को ठूंसकर भरा हुआ था। इनमें से एक गौवंश की दबकर मौत हो चुकी थी।
डीसीएम संख्या यूपी 76टी0422 में सवार चालक रंजीत कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी कुइयांखेड़ा फैजबाग थाना शमशाबाद, राजकुमार पुत्र मातादीन निवासी मीरपुर करही थाना गुनौर निवासी शाहजहांपुर और गौतम पुत्र रामौतार निवासी मीरपुर करही थाना गुनौर जिला शाहजहांपुर गौवंशों को गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस और गौरक्षक जिसमें अजब सिंह और राजकुमार ने डबरी मोड़ के पास डीसीएम को पकड़ लिया, लेकिन गौतम गाड़ी से कुदकर फरार होने में कामयाब हो गया। जिसके बाद गौरक्षकों के द्वारा सभी गौवंशो को कुडऱी सारंगपुर गौशाला थाना अमृतपुर में दाखिल करा दिया गया। थाना इंचार्ज मीनेश पचौरी ने बताया कि मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है व डीसीएम ले जा रहे पकड़े गए दोनों गौकशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने घटना की सूचना एसडीएम रवींद्र कुमार को दी। कोई सार्थक जवाब न मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना एडीएम को दी। एडीएम ने डीएम को घटना से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *