संदिग्ध परिस्थितियों में पिता-पुत्र के पड़े मिले शव

पिता का खेत, तो पुत्र का घर की छत पर पड़ा था शव
एसपी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पिता-पुत्र के शव संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पिता-पुत्र की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी निवास पुत्र मगलाल उम्र 50 वर्ष का शव गांव के निकट चकरोड पर खेतों की ओर पड़ा मिला, जबकि मृतक के पुत्र बंटी उम्र 22 वर्ष का शव घर की छत पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से पहुंचायी गयीं चोटों के निशान थे। वहीं गर्दन पर गला दबाने के निशान थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप शराब पीने का आदी था। वह आये दिन शराब पीकर पिता व परिजनों से लड़ाई झगड़ा व मारपीट करता रहता था। मृतक कुलदीप ने कुछ दिन पहले ट्रैक्टर में आग लगा दी थी। मृतक निवास की पत्नी ने बताया जब मैं सुबह सोकर उठी, तो देखा कि पति घर पर नहीं हैं। जिस पर मैंने सोचा कि शायद खेतों की ओर गये होंगे। जिस पर मैं खेत पर पहुंची और वहां पर पति को लेटा देखा। उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। तब मैं चीखने लगी।मेरी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर घर लाये। इसके बाद पुत्र कुलदीप उर्फ बंटी की खोजबीन की गई। पुत्र बंटी मृत अवस्था में घर की छत पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व सीओ ने मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी न पुलिस अधीक्षक को बताया कि घर में कोई वाद विवाद नहीं हुआ और न ही हमारी किसी से कोई रंजिश आदि ही है। यह घटना किसी प्रकार से घटित हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाई है। जिसमें मृतक छोटा था तथा वेदराम बड़ा है। मृतक का कुलदीप उर्फ बंटी इकलौता पुत्र था व दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्रियों के विवाह नहीं हुए। मृतक निवास के शरीर पर कोई भी चोट आदि के निशान नहीं थे, जबकि पुत्र कुलदीप उर्फ बंटी के शरीर पर चोट व गले पर दबाने के निशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *