विकलांग जन सेवा केंद्र संचालक की गला घोंटकर हत्या

दो बोरियों में मक्के के खेत बंद मिला शव, ग्रामीणों में दहशत
सूचना पर पहुंचे एएसपीस एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच
 शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकलांग जन सेवा केंद्र संचालक अपनी ट्राई साइकिल से रोशनाबाद अपनी जन सेवा केंद्र की दुकान पर रोज की तरह शनिवार सुबह भी घर से आया था। शाम को घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। परिजनों की खोजबीन के बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक का मक्का के खेत में दो बोरियों में बंद मृतक अजरूद्दीन का शव मिला। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तथा छोटे भाई नसरुद्दीन ने शव की पहचान बड़े भाई अजरूद्दीन के रूप में की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुतहड़ी निवासी अफसर अली का 25 वर्षीय पुत्र अजरुद्दीन जो पड़ोस में रोशनाबाद कस्बे में जन सेवा केंद्र की दुकान किये था। शनिवार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए रोशनाबाद ट्राई साइकिल से आया था। शाम के 5 बजे के लगभग जन सेवा केंद्र के पड़ोस में एक सर्राफा दुकानदार से दुकान खुली छोड़ 10 मिनट में वापस आने के लिए कहकर आया था। वापस शाम तक न आने पर सर्राफा दुकानदार ने सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और जन सेवा केंद्र की दुकान को बंद किया और खोजबीन की। रात 12 बजे सूचना चौकी इंचार्ज फैजबाग जितेंद्र कुमार को दी। दरोगा कस्बा रोशनाबाद में पहुचे और परिजनों से जानकारी की रविवार सुबह ग्रामीण की सूचना पर हजियांपुर रोशनाबाद रोड एक पुराने भट्टा के पास ट्राई साइकिल खड़ी होने की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और साइकिल को कब्जे में ले लिया। सुबह 6.30 के लगभग अद्दूपुर के किसान अल्ली अपनी मक्का के खेत की सिंचाई करने के लिए खेत पर पहुंचे। मक्का में एक बोरी सिली हुई पड़ी देख भयभीत हो गए। सूचना ग्रामीणों को दी। अद्दूपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना 112 नंबर पुलिस और चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बोरी को खोलकर देखा जिसमें मृतक के छोटे भाई नसरुद्दीन ने शव की अपने बड़े भाई अजहरुद्दीन के रूप में पहचान की। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूना लिए। क्षेत्राधिकार कायमगंज मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। करीब 9.40 पर एएसपी संजय कुमार तथा 10.20 पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पहुंचे। चौकी इंचार्ज फैजबाज ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजन मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। मृतक तीन भाई के बीच का था। बड़े भाई ईदुल और छोटे भाई नसरुद्दीन और मां हुस्ना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ पुत्र की हत्या करने की तहरीर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *