सडक़ हादसे में डाक्टर की मौत

बुधवार देर रात तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर सीओ ऑफिस के पास सड़क हादसा हो गया। इसमें डॉक्टर की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित छात्रों ने जाम लगा दिया। इसके चलते देर रात करीब चार घंटे तक तिर्वा-कन्नौज मार्ग बाधित रहा।

मेडिकल कॉलेज में 2016 बैच के श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के द्विपकला गांव निवासी डॉ. कपिल देव त्रिपाठी मेडिसिन विभाग में जूनियर डॉक्टर के पद तैनात थे। बुधवार देर रात करीब एक बजे मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे। चाय पीकर वापस जा रहे बाइक सवार कपिल को तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगो ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में डॉक्टर की मौत की खबर सुनते ही एमबीबीएस छात्रों व अन्य डॉक्टरों में रोष व्याप्त हो गया और मेडिकल कॉलेज के बाहर तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया और कार्रवाई को लेकर मांग करने लगे। हादसे में भांजे की मौत हो जाने पर गुरुवार को बलराम पुर जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सिकटीहवा गांव निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कार चालक ठठिया थाना क्षेत्र के दौलत पुर गांव निवासी रामू के खिलाफ लापरवाही से कार चालने पर बाइक सवार की मौत हो जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि चालक समेत कार पुलिस हिरासत में है। मृतक के मामा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *