नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम उम्मरपुर निवासी सुधा पत्नी अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। अक्सर उसका पति अवधेश कुमार उसके साथ मारपीट करता रहता है। बीते तीन माह पूर्व अवधेश दिल्ली से 25000 और उसका एक बच्चा अपने साथ उसकी बगैर मर्जी के गांव बुला लाया। आज सुबह जब वह गांव उम्मरपुर पहुंची और अपने पुत्र रोमी से बात करनी चाही, इसी बात से नाराज उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर भगा दिया। महिला ने थाने पहुंचकर पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
महिला के साथ पड़ोसी ने की मारपीट
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम गेरुआ नगला निवासी रुकमा देवी पत्नी जितेंद्र नाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आज अपने दरवाजे पर साफ.-सफाई का काम कर रही थी। उसी समय उसका पड़ोसी उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसका उसने विरोध किया। इसी बात से नाराज पड़ोसी व उसके परिजनों ने रुकमा देवी के साथ जमकर मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आर्इं। महिला ने थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नगला विनायक निवासी कृष्णा पुत्र सत्य स्वरूप अपने दोस्त नितिन पाल पुत्र कुंवर सिंह के साथ 28 मई को नवाबगंज बाजार से शाम 7 बजे गांव वापस जा रहा था। उधर से बाबू सिंह डिग्री कॉलेज के सामने बगैर लाइट के ट्रैक्टर ने कृष्णा की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह तथा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर राहगीरों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल कृष्णा के पिता सत्य स्वरूप ने नामजद ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।