कन्नौज : फर्जी आईपीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीओ सदर को फोन कर होली पर मांगी थी शराब

एडीजी पीएचक्यू बनकर दो बोतल शराब की ठग ने की थी मांग

पुलिस को मामला सन्दिग्ध लगा तो शुरू की जांच

गोपाल तिवारी निकला खुद को एडीजी बताने वाला निकला फर्जी

एसओजी ने तिर्वा से की फर्जी आईपीएस की गिरफ्तारी

एसपी बोले फर्जी अधिकारी बनकर विवेचनाओं को भी प्रभावित करता था गोपाल

अपने फतेहगढ़ के साथी अनुज के साथ मिलकर करता था पुलिस से ठगी.

कन्नौज पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को दबोचा है। पकड़ा गया फर्जी आईपीएस अपने एक साथी के साथ ऐप के जरिये पुलिस अफसर का सीयूजी नम्बर बना पुलिस पर रौब झाड़ता और मन मुताबिक काम करवाता। सीओ सदर को दो बोतल शराब के लिये फोन करने के बाद मामला सन्दिग्ध जान जब पुलिस ने जांच शुरू की तो फर्जी आईपीएस का भंडाफोड़ हो गया। कन्नौज सीओ सदर कमलेश कुमार के पास होली के दिन एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर के सीयूजी नम्बर से कॉल आती है। अधिकारी की कॉल सोच जैसे ही सीओ उसे रिसीव करते हैं, सामने वाला खुद को एडीजी पीएचक्यू कहकर पहले सीओ को अधिकारी बनकर धमकाता है, फिर दो बोतल शराब आने जानने वाले को पहुंचाने के लिये कहता है। एसओजी की जांच में तिर्वा के टड़वा गांव का गोपाल तिवारी के फर्जी आईपीएस होने की पुष्टि  है।  योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने  उसे गिरफ्तार कर लिया। गोपाल का एक साथी फतेहगढ़ निवासी अनुज अग्निहोत्री है। दोनों मिलकर ऐप के जरिये पुलिस अधिकारियों के नम्बर बना विवेचनाओं को प्रभावित करने, स्कॉट लेने और ठगी का काम करने में माहिर है। गोपाल पर पहले झांसी में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *