वृद्ध महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी नकदी व जेवरात

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। वृद्ध महिला को बंधक बनाकर बदमाश तमंचे की नोंक पर हजारों की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गये। किसी तरह महिला ने अपने आप को आजाद कर घटना की सूचना परिजनों को दी तथा डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद तथा इंस्पेक्टर नवाबगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार थाने से महज 300 मीटर दूरी पर रात लगभग 12.30 बजे नवाबगंज के बरतल मोहल्ला स्थित राधा देवी पत्नी मुरली सक्सेना अपने घर के बाहर वाले कमरे में नीचे लेटी हुई थीं। उसका छोटा पुत्र संजय अपनी पत्नी सुनीता के साथ अंदर कमरे में लेटा हुआ था। बड़ा पुत्र रजनीश अपनी पत्नी के साथ छत पर लेटा हुआ था। बदमाश छत से किसी तरीके से जीने का गेट खोलकर बाहर के कमरे में लेटी राधा देवी के पास पहुंचे और तमंचे की नोक पर राधा देवी को बंधक बना लिया तथा उनके मुंह में कपड़ा भरकर उन्हें चारपाई से बांध दिया और कुछ साथी घर के कमरे का ताला तोडक़र बक्से का ताला तोड़ दिया और घर में रखा सारा सामान चोरी कर लिया वही पीडि़ता ने बताया कि बदमाशों ने उसके घर में बैठकर शराब पी थी, क्योंकि 6 शराब के खाली क्वार्टर घर के अंदर पड़े मिले। पीडि़त के बताएं मुताबिक बदमाशों में तीन पुरुष तथा एक महिला भी साथ थी। तीन बदमाशों के पास तमंचे थे और महिला निहत्थी थी, लेकिन वह पीडि़ता को दबोचे रही। तब तक बदमाशों ने बक्सा खाली कर दिया। पीडि़ता किसी तरह छूटकर बाहर निकलकर भागी, तो दो लोगों ने दौडक़र पीडि़ता को पुन: पकड़ लिया तथा उसे घर के बाहर बरामदे में दीवार में लागे कड़े तथा शौचालय के टैंक पर लागे कड़े में साड़ी के कपड़े से बांध दिया तथा उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया। जिससे पीडि़ता कुछ बोल नहीं पायी और बदमाश लूटपाट करके आराम से चले गये। पीडि़ता ने बताया कि जब सुबह उसके पुत्र का फोन आया, तो पीडि़ता कोई जवाब नहीं दे पाई। सुबह जब लोग उधर से निकले, तो उन्होंने पीडि़ता को घर के बाहर बरामदे में बंधा पड़ा देखा, तो उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे खोला। पुत्र ने डायल ११२ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। उसके बाद थाना पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे उन्होंने भी जांच पड़ताल की, लेकिन थाना पुलिस के मुताबिक घटना संदिग्ध मालूम पड़ रही है। दोपहर बाद लगभग 3.00 बजे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार., क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, थाना प्रभारी नवाबगंज अमोद कुमार, कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल महिला के यहां पहुंचा और मामले की जांच पड़ताल की, लेकिन जांच पड़ताल के दौरान अधिकारी मीडिया से दूरी बनाये रहे। जांच के बाद थाना पुलिस ने पड़ोस में रह रहे युवक से भी पूछताछ की। उपरोक्त युवक तथा पीडि़ता को पुलिस थाने ले गयी और पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *