गायब हुआ बालक मुथरा में मिला, परिजनों ने ली राहत की सांस

टे्रन में धोखे से बैठकर पहुंच गया था
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर से गायब हुआ बालक मथुरा में मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और बताये गये पते पर पहुंचकर परिजन उसे घर ले आये। जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज ने बच्चे के घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि वह टे्रन पर बैठ गया और जिससे वह मथुरा पहुंच गया था।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी हारून खां का 13 वर्षीय पुत्र अरशान घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने गुमशुदी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरु कर दी। इस दौरान फर्रुखाबाद निवासी युवक मथुरा किसी काम से गया था। मथुरा स्टेशन पर एक बच्चा रोता दिखायी दिया, उसके पूछने पर उसने अपना गांव कायमगंज क्षेत्र के गांव कुबेरपुर बताया। युवक ने कायमगंज निवासी अपने परचित को फोन कर सूचना दी। बच्चे के मथुरा में होने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर परिजन मथुरा पहुंच गये और बच्चे को घर ले आये। कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी ने बच्चे के घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि अरशान कायमगंज स्टेशन से टे्रन पर बैठ गया और मथुर पहुंच गया। पुत्र के मिलने पर परिजन काफी खुश हो गये।

अज्ञात चोरों ने चुराईं दो भैसें

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात चोर होमगार्ड की भैंस चोरी कर ले गये। जिसकी कीमत करीब ७० हजार रुपये बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम हकीकतपुर निवासी अजीत पुत्र रवेन्द्र यादव होमगार्ड है। जिसकी भैंस बीती रात घर के बाहर बंधी थी। रात्रि में किसी समय अज्ञात चोर उसकी कीमती भैंस चोरी कर ले गये। सुबह होने पर जब जानकारी हुई, तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन भैंस का कोई पता नहीं चला। इसके अलावा लालू पुत्र विश्राम सिंह की भैस जिसकी कीमत 75000 हजार रुपये बताई गई अज्ञात चोर चुरा ले गये। सुबह होते ही काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों भैसों का कोई पता नहीं चला। भैंस चोरी की घटनाओं से चोरों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *