बच्चों के खेल-खेल में लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जले

आग इतनी विकराल थी कि तीन फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ग्रामीणों का खेत से आया गेहूं, सरसों व कपड़े आदि भी जले
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना शमशाबाद के गांव जटपुरा कैलिहाई गांव में बच्चों के खेल-खेल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के संभलने से पहले आग ने पूरी तरह गांव को अपनी चपेट में ले लिया। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिसमें राजवीर पुत्र सेवकराम, संतराम पुत्र छोटे, रघुवीर पुत्र मनीराम, अखिलेश पुत्र मनीराम, तेजवीर पुत्र संतराम, धनीराम पुत्र छोटेलाल, रजनीश पुत्र धनीराम, भूरे पुत्र संतराम, शिवपाल पुत्र सेवकराम, तुकमान पुत्र सेवकराम, रामरहीस पुत्र धनीराम, सुधीर पुत्र धनीराम, राजीव पुत्र धनीराम बंटवारे में अलग रह रहे थे। जिनका पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सीमा पत्नी अखिलेश जो गृहस्थी निकालते समय जल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से महिला को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी की मौके पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। वहीं अमृतपुर थाना इंचार्ज रमाशंकर पांचाल सीमा का गांव होने के कारण मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों से बातचीत की। थाना अध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी भी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल जो काटकर घर आ गई थी वह भी जलकर राख हो गई। सरसों की भी फसल घर पर रखी थी। सब नष्ट हो गई। किसी भी ग्रामीण के पास ऐसा कपड़ा नहीं बचा जो पहन ले। रिश्तेदारी में आई महिला का भी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को भी सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। वहीं समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव व जिला महासचिव अमन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुमित सिंह, अनिल यादव विनोद सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने व ग्रामीणों की मदद करने का काम किया तथा शासन प्रशासन से मदद कराने का पूरा भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *