अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा किराचन निवासी सनोज पुत्र नेक्से उम्र 22 वर्ष, मनोज पुत्र नेक्से उम्र 26 वर्ष, नन्हें पुत्र नेक्से उम्र 20 वर्ष, सुखबीर पुत्र भग्गू उम्र 30 वर्ष, महावीर पुत्र भग्गू उम्र 33 वर्ष समस्त निवासीगण जटपुरा किराचन थाना अमृतपुर व मनोज पुत्र बटेश्वर उम्र 24 वर्ष, महेंद्र पुत्र बटेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासीगण भुवनपुर थाना अमृतपुर को लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर सभी का शांतिभंग में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय अमृतपुर में पेश किया।