सिर में नुकीली चीज से चोट पहुंचाकर की गयी हत्या
पुलिस व एएसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। निर्माणाधीन नलकूप की टंकी पर तैनात चौकीदार की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के ग्राम भुलभुलागंज थाना पचदेवरा निवासी वेदराम (60) लगभग 20 वर्ष से अपने बुआ फूफा कृपाल के यहां पट्टी खुर्द मोहम्मदाबाद में रह रहा था। वहीं गांव में निर्माणाधीन नलकूप की टंकी पर करीब एक वर्ष से चौकीदारी करता था। बताते हैं कि मृतक के कुछ मिलने जुलने वाले लोग वहां पर रोजाना गांजा व शराब पीने आते थे। उन्हीं लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की हत्या किसी नुकीली चीज से सिर में चोट पहुंचाकर की गयी है और शव को नलकूप के अंदर से घसीटकर बाहर गेट के पास डाल दिया गया। रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि आज टंकी से पानी नहीं आ रहा है, तो कुछ ग्रामीण नलकूप पर पहुंचे, तो देखा कि चौकीदार वेदराम का शव पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रवीन को दी। प्रधान प्रवीन ने घटना की सूचना थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने पहुंचकर आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लिए। मौके पर शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसआई चमन सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई जवाहरलाल लोधी निवासी भुलभुलागंज थाना पचदेवरा जनपद हरदोई ने थाना मोहम्मदाबाद आकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपने आठ भाइयों में मृतक दूसरे नंबर का है।