फैजबाग-शमसाबाद मार्ग पर जाम जैसे हालात, लोगों ने पेड़ काटकर जाम खुलवाया
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को कायमगंज के एक प्रतिष्ठित विद्यालय की बस जो छुट्टी के बाद बच्चों को छोडऩे के लिए शमशाबाद गई हुई थी। बताते हैं जिस वक्त बस फैजबाग शमसाबाद मार्ग से गुजर रही थी थाना चौराहे के निकट गुजरते समय अचानक बस एक पेड़ से टकरा गई। परिणामस्वरुप बस की टक्कर से नीम का पेड़ टूट गया और सडक़ के ऊपर गिर गया। हालांकि दुर्घटना में आवागमन कर रहे राहगीरों ने भागकर खुद को बचाया, लेकिन सडक़ पर नीम का पेड़ गिर जाने के कारण जाम जैसे हालात हो गए। बताते हैं जाम काफी देर तक लगा रहा। थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसे तैसे नीम के पेड़ को कटवाकर हटवाया। तब कहीं जाकर आवागमन चालू हो सक। हालांकि इस दुर्घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम जैसे हालातो से गुजरना पड़ा। पेड़ के काटने और हटने के बाद ही लोग अपने-अपने वाहनों से गुजर सके।