साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने 6 लाख 59 हजार रुपये कराये वापस

फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज। साइबर क्राइम फतेहगढ़ पुलिस के द्वारा थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2024 धारा 420  भा0द0वि0 66डी आईटी एक्ट से संबंधित साइबर फ्राड के जरिये वादी के खाते से फ्रॉड की गयी धनराशि में से 6,09,000/-रुपये वापस कराये गये। दिनांक 24 मार्च  को वादी विनय कुमार झा पुत्र श्रीकृष्ण झा निवासी रखा रोड कोतवाली फतेहगढ़ की लिखित तहरीर के माध्यम से अवग कराया गया कि मो0नं0-7905021320 से एनी नाम बताकर मैसेज व कॉल कर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में निवेश करने के नाम पर फर्जी तरीके से वादी के विभिन्न खातों में भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 37,25,879/- रुपये की ठगी की गयी थी। उक्त सूचना पर तत्काल थाना साइबर क्राइम द्वारा धारा 420  भा0द0वि0 66डी आईटी एक्ट में पंजीकृत कर साइबर क्राइम फतेहगढ़ द्वारा विभिन्न बैंकों के खातों में कार्यवाही कर वादी की धनराशि को होल्ड व खातों को फ्रीज कराकर न्यायालय फतेहगढ़ के आदेश के क्रम में कुल 6,09,000/-रुपये वादी को वापस कराये गये।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी यातायात क्राइम जय सिंह परिहार के नेतृत्व में साइवर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एनसीआरपी पोर्टल जारी किया है। जिस पर पीडि़त डा0 आशीष हॉण्डा की लिखित शिकायत पर जांच प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को सौंप गई। जिसके आधार पर आवेदक के खाते से साइवर ठगों द्वारा 50 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने ठगी करने वालों के खाते को फ्रीज कर न्यायालय के आदेश पर सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी। पीडि़त ने बताया कि साइवर ठगों द्वारा फोन कर मुम्बई ब्रांच से बात करने का हवाला देते हुए बताया कि आपका नाम आधार कार्ड से लिंक पार्सल मुम्बई से ताइवान भेजा गया है। जिसमें अवैध पांच पासपोर्ट व ड्रग्स तथा एचडीएफसी बैंक ब्रांच में आपके नाम से फर्जी खाता भी मिला है। इसके बाद टेलीग्राम डाउनलोड कर वीडियो काल करने को उन लोगों ने कहा और इस तरीके से कुल ५० हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस कार्यवाही को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार साइवर क्राइम के अलावा उपनिरीक्षक सुबोध यादव, सिपाही अरविन्द यादव, कां0 कौटिल्य और अनुराग ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *